खेल

क्रिकेट : कसडोल ने बम्हनी को हराया
05-Feb-2021 5:49 PM
क्रिकेट : कसडोल ने बम्हनी को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल , 5 फरवरी। कसडोल ब्लाक के बम्हनी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसके फाईनल में कसडोल की टीम नें मेजबान टीम बम्हनी को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

मेजबान टीम प्रारम्भ से ही आक्रामक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था । जिससे दर्शकों को अंतिम बाजी हाथ मारने की उम्मीद थी ।किन्तु कसडोल की टीम नें बेहतर प्रदर्शन कर मेजबान को उपविजेता से संतोष रहना पड़ा है ।

मंगलवार को ग्राम बम्हनी में क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत बम्हनी के सरपंच निरूपा साय पैकरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में अश्वनी पैकरा पुलिस विभाग बलौदा बाजार रहे।

फाइनल मैच में क्रिकेट टीम बम्हनी एवं विजेता क्रिकेट टीम कसडोल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें विजेता कसडोल को प्रथम पुरस्कार  को मुख्य अतिथि निरूपा साय पैकरा के द्वारा प्रदान किया गया द्वितीय पुरुस्कार विजेता क्रिकेट टीम बम्हनी को शिव कुमार पैकरा सहायक ग्रेड 2 एवम कमल दास मनिकपुरी के द्वारा प्रदान किया गया। तृतीय पुरुस्कार भालुकोन के टीम को गोपाल पैकरा कौशिक यादव एवं हेम प्रकाश विश्वकर्मा के द्वारा प्रदान किया गया । आयोजक टीम के खिलाडिय़ों में सोहत्र कुमार पैकरा कप्तान उपकप्तान विक्रमडिगेश सुरज नितेश जयसिंग मनोज खिलावन चन्द्र सुनिल  गणेश कमलनारायणआदि सहित सदस्यों तथा ग्राम वासियों नें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों का आभार ब्यक्त किया।


अन्य पोस्ट