खेल

कसडोल, 5 फरवरी। राज्य स्तरीय क्रासकंट्री दौड़ 7 फरवरी को कसडोल में आयोजित किया गया है। जिसकी व्यापक तैयारी शुरू हो गई है । जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को कसडोल से सटे कसडोल पिथौरा मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम बैगनडबरी में राज्य स्तरीय क्रासकंट्री दौड़ की जाएगी। जिसमें पुरुष वर्ग (मुक्त )10 किमी, महिला वर्ग ने 10 किमी, बालक 8 किमी/बालिका 6 किमी (20बर्ष से कम) बालक 6 किमी/बालिका 4 किमी (18 वर्ष से कम) बालक/बालिका (16 से कम) 2 किमी की दौड़ होनी है। विजेता खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए जो कि चंडीगढ़ (पंजाब) आयोजित होना है के लिए होगा। उक्त प्रतियोगिता के लिए 9 बजे पंजीयन शुरू होगा जिसमें 200 रु प्रतिभागिता शुल्क निर्धारित है इक्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन करवा सकते है। कोविड 19 को देखते हुए प्रतियोगी नियमो का पालन कड़ाई से करने का निर्देश दिया गया है।
उक्त प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन बलौदाबाजार भाटापारा के द्वारा किया जाना है उक्त जनकरी संतोष साहू अध्यक्ष,आलोक मिश्रा सचिव जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन जिला बलौदाबाजार भाटापारा ने दी ।