खेल
अक्षर पटेल चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर, नदीम और चाहर टीम में
05-Feb-2021 10:52 AM

(Photo: Surjeet Yadav/IANS)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 5 फरवरी | ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट के कारण इंग्लैंड के साथ यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने मैच से ठीक पहले यह जानकारी साझा की। अक्षर की जगह स्पिनर शाहबाज नदीम और तेज गेंदबाज राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया। नदीम को अंतिम रूप से प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। वह डेब्यू कर रहे हैं।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर कहा कि अक्षर पटेल गुरुवार को टीम इंडिया के वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की। बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है और जब उनकी विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, तो वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे