खेल

आईएसएल-7 : फातोर्दा में आज दो पूर्व चैम्पियनों की होगी भिड़ंत
05-Feb-2021 10:50 AM
आईएसएल-7 : फातोर्दा में आज दो पूर्व चैम्पियनों की होगी भिड़ंत

(Photo: Twitter/@bengalurufc)


फातोर्दा (गोवा), 5 फरवरी| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में आज यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो पूर्व चैम्पियनों-चेन्नइयन एफसी और बेंगलुरू एफसी का सामना होगा। अपने पिछले मैच में मिली जीत के बाद बेंगलुरू ने लय हासिल कर ली है। एससी ईस्ट बंगाल को हराने के बाद बेंगलुरू ने 11 मैचों में अपनी पहली क्लीन शीट हासिल की है।

साथ ही उसने पिछले आठ मैचों से चली आ रही जीत का सूखा भी खत्म किया है।

इस मुकाबले से पहले चेन्नइयन ने सेट पीस से अब तक आठ गोल (कुल गोल का 50 फीसदी) खाएं हैं। लेकिन मूसा को लगता है कि उनके सभी विदेशी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे और ऐसे में मुकाबला कड़ा होगा।

पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू के लिए इस मैच में राहुल भेके, जुआन गोंजालेज और लिओन अगस्टिन नहीं खेल पाएंगे।

दूसरी तरफ, मौकें बनाने के बावजूद भी कोच कसाबा लाजलो की टीम चेन्नइयन गोल करने में विफल रही है। लाजलो ने हालांकि इसे टीम के लिए चिंता की बात बताया और टीम से अनुरोध किया कि वे आगामी मुकाबलों पर ध्यान दे।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट