खेल
.jpg)
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से शुरू हो रहा है. कोविड-19 की वजह से लंबे ब्रेक के कारण भारत में एक साल से भी अधिक समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी. पिछले साल मार्च में क्रिकेट कैलेंडर बाधित हुआ था. भारत-इंग्लैंड सीरीज के पहले दो मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे. अंतिम दो मुकाबले विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जाएंगे. दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. भारत और इंग्लैंड चेपक में अब तक 9 टेस्ट खेल चुके हैं. यहां इंग्लैंड का अच्छा रिकॉर्ड है.
भारत का सामना हालांकि उस इंग्लैंड से है, जो पिछले 15 वर्षों में भारत में टेस्ट सीरीज (2012) जीतने वाली एकमात्र टीम है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में चमत्कारिक प्रदर्शन करके सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका का 2-0 से क्लीन स्वीप करके यहां पहुंची है. इसलिए इस सीरीज में मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है.
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में भारत का टेस्ट रिकॉर्डः
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1934 में खेला गया. तब से दोनों टीमें चेन्नई में 9 मैच खेल चुकी हैं. भारत ने 5 मैचों में और इंग्लैंड ने तीन मैचों में जीत हासिल की. एक मैच ड्रॉ रहा. इंग्लैंड ने 1985 में यहां अंतिम जीत हासिल की थी. इसके बाद से इंग्लैंड ने कोई भी मैच चेन्नई में नहीं जीता. इस वेन्यू पर इंग्लैंड ने सीरीज का पहला टेस्ट भी कभी नहीं जीता है.
पिछली सीरीज में चेन्नई में क्या हुआः
2016 में खेली गई अंतिम सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया. पांच मैचों की सीरीज का पांचवां मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने एलिएस्टर कुक की टीम को पारी और 75 रन से हराया था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन केएल राहुल 199 और करुण नायर 303 ने भारत का स्कोर 7 विकेट पर 759 तक पहुंचा दिया. इंग्लैंड की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने सात विकेट लिए. इंग्लैंड की पूरी टीम 207 रन पर ढेर हो गई. भारत आसानी से यह मैच जीत गया. चेपॉक में इंग्लैंड पिछले 30 सालों से नहीं जीता है.
दोनों टीमों की निगाहें डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने पर:
भारत को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाकर लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड का सामना करना है तो उसे शानदार खेल दिखाना होगा. दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज स्थगित होने से न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच गया. अब एक जगह के लिए इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होगी. डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में न्यूजीलैंड टूर्नामेंट के सभी लीग मैच खेलकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. दूसरी तरफ भारत 71.7 प्रतिशत अंकों के साथ पहले नंबर पर है. हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया है. ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत के साथ तीसरे और इंग्लैंड 68.7 प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है. इन तीनों ही टीमों के डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की संभावना है.