खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। मित्र मंच एवम मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के तत्वधान स्थनीय मिशन ग्राउंड में चल रहे रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को रामपुर और सलेवारपारा के मध्य खेला गया। इसमें रामपुर टीम ने मैच जीतकर ट्राफी अपने कब्जे में कर ली। मैन ऑफ दि सीरीज का खिताब सलेवारपारा के रघुवीर बघेल रहे।समापन पर विजेता व उपविजेता टीमों के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
सलेवारपारा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और रामपुर को बल्लेबाजी करने का आमंत्रित किया जिसमें रामपुर ने निर्धारित 12 ओवरों में 102 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सलेवारपारा 66 रनों पर सिमट गई ओर मैच रामपुर ने 36 रन से जीत लिया। मैन ऑफ दि मैच रामपुर के अनुभवी बॉलर इसाक उस्मान रहे जिन्होंने शानदार महत्वपूर्ण 4 बड़े विकेट लिया।
समापन समारोह में अतिथि महापौर विजय देवांगन, विधायक रंजना डिपेंड्र साहू,काँग्रेस जिलाअध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, नरेंद्र रोहरा नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, शशि पवार भाजपा जिलाध्यक्ष,पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा,कवींद्र जैन, अरविंदर मुंडी विजय साहू, प्रितेश गांधी,आवेश हाशमी, ब्लॉक अध्यक्षशहर कांग्रेस ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, निर्मल बरडिया, राजेन्द्र शर्मा,चेतन हिंदुजा, बीथिक बिस्वास, सूर्यप्रभा चिट्यर, सरिता यादव, विजय साहू, तनवीर कुरेशी, मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष इजराइल खिलची, सतीशचन्द्र त्रिपाठी ने पहुँच कर खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई की।
विजेता टीम को 1 लाख डीएनए न्यूज के प्रो. ऋतु राज पवार के द्वारा एवम उपविजेता टीम को 50 हजार गुप्ता हॉस्पिटल द्वारा नकद धनराशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनेक खिलाडिय़ों को भी पूरस्कृत किया गया।जिसमे बेस्ट बैट्समैन रघुवीर बघेल बने, बेस्ट बॉलर यशवंत चन्द्राकर रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में खिलाडिय़ों को जीत की शुभकामनाएं दी और युवाओं से खेल क्षेत्र में रूचि लेकर अपना भविष्य संवारने का आह्वान किया। कहा कि खेल क्षेत्र में आगे बढऩे के पर्याप्त अवसर हैं।
इससे हम अपना भविष्य संवार सकते हैं साथ ही खेल के माध्यम से देश का मान-सम्मान भी पूरे विश्व में फैला सकते हैं। पुलिस प्रशाशन की टीम ने असामाजिक तत्वों से दूर रखने में अपना भरपूर योगदान दिया।
इस अवसर इस्माइल सिद्धिकी, इशाक उस्मान,मिलन साहू अजय सोनवानी, सलीम भाई, फैजल नवाज, शेकफरीद, वाकर उस्मान,संकेत गुप्ता, सुभाष चन्द्राकर, अकरम रजा, रोहित जैन, विशाल रामख्यमनी, पुष्पेंद्र हिरवानी आदि मौजूद थे।