खेल

ब्रिस्बेन टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 274/5
15-Jan-2021 1:43 PM
ब्रिस्बेन टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 274/5

ब्रिस्बेन, 15 जनवरी | आस्ट्रेलिया ने यहां गाबा मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 274 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन 38 और कैमरून ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।

आस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशैन ने 204 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 108 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 87 गेंदों पर 45 रन और स्टीव स्मिथ ने 77 गेंदों पर 36 रन बनाए।

भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे टी. नटारजन ने दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आए। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट