खेल

वडोदरा, 12 जनवरी | केदार जाधव के 84 और नौशाद शेख के 78 रनों की नाबाद पारियों के दम पर महाराष्ट्र ने मंगलवार को एफबी कॉलोनी ग्राउंड में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-सी मैच में छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हरा दिया। महाराष्ट्र की दो मैचों में यह पहली जीत है और टीम दो अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। छत्तीसगढ़ को लगातार दूसरी हार मिली है।
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए शशांक चंद्राकर ने 44, ऋषभ तिवारी ने 44, कप्तान हरप्रीत सिंह ने 42 और शशांक सिंह ने नाबाद 24 रन बनाए।
महाराष्ट्र की ओर से मनोज इंगले ने दो और मुकेश चौधरी, शमशुजामा काजी और अजीम केजी ने एक-एक विकेट लिए।
महाराष्ट्र ने 193 रनों के लक्ष्य को निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए जाधव ने 45 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही छक्के, जबकि शेख ने 44 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के लगाए। (आईएएनएस)