खेल

क्रिकेट : रायपुर इलेवन ने जय माजीसा डौंडीलोहारा बालोद को हराया
12-Jan-2021 3:54 PM
क्रिकेट : रायपुर इलेवन ने जय माजीसा डौंडीलोहारा बालोद  को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 12 जनवरी। शाकद्वीपीय ब्राम्हण समाज की संस्था नवजागृति संगठन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय एसपीएल शाकद्वीपीय प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में जबरदस्त उत्साह, रोमांच का माहौल रहा। फाइनल में जय महाकाल टीम ने बालाजी टीम को हराकर खिताब जीता।

जय महाकाल ने 12 ओवर में 165 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बालाजी की टीम 140 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच 103 रन बनाने वाले प्रज्ज्वल शर्मा रहे। मैन ऑफ द सीरीज अनिल शर्मा और बेस्ट खिलाड़ी ऋषि शर्मा रहे।

इसके बाद राजनांदगांव, बालोद, डौंडी लोहारा, रायपुर के बीच हुई प्रतियोगिता में रायपुर की संयुक्त टीमों के बेस्ट खिलाडिय़ों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें फाइनल मैच में रायपुर ने जय माजीसा डौंडी लोहारा बालोदकी टीम को हराकर खिताब जीता। जिसमें डौंडीलोहारा बालोद की ओर से मूलचंद शर्मा शंभू शर्मा चेतन शर्मा आशीष शर्मा करण शर्मा मनीष शर्मा सौरव शर्मा भावेश शर्मा निखिल शर्मा सुमित शर्मा

सेमीफाइनल मैच में राजनांदगांव को हराकर फाइनल में जय माजीसा डौंडी लोहारा बालोद में प्रवेश किया था रायपुर इलवेन ने 30 रनों से हरा दिया

युवतियों के फाइनल में महाशक्ति टीम ने श्री टीम को 8 ओवर में 65 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को श्री टीम हासिल नहीं कर पाई।

फाइनल मुकाबले के बाद शनिवार की रात दो बजे पुरस्कार वितरण किया गया। शाकद्वीपीय ब्राम्हण समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष गोवर्धन शर्मा ने घोषणा की कि महिलाओं, बच्चों, युवतियों, युवाओं के उत्साह को देखते हुए अगले साल आईपीएल की तर्ज पर ब्राम्हण समाज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

पुरस्कार वितरण समारोह में ट्रस्टी जितेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, अजय शर्मा, आयोजक संस्था नवजागृति संगठन के लोकेश शर्मा, योगेश शर्मा, गिरधर शर्मा, संदीप शर्मा गोपाल शर्मा  मूलचंद शर्मा  मयूर शर्मा  ओम शर्मा  अमन शर्मा समेत समाज के लोग काफी संख्या में मौजूद थे।


अन्य पोस्ट