खेल

लखोली प्रीमियर लीग का समापन, सांसद पांडेय ने किया खिलाडिय़ों को पुरस्कृत
12-Jan-2021 2:21 PM
 लखोली प्रीमियर लीग का समापन, सांसद पांडेय ने किया खिलाडिय़ों को पुरस्कृत

राजनांदगांव, 12 जनवरी। लखोली मिनी स्टेडियम में क्षेत्र के खिलाडिय़ों को बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जांबाज क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित लखोली प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडेय द्वारा टूर्नामेंट के विजेता, उप विजेता टीम एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को ट्रॉफी  प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सांसद श्री पांडेय ने लखोली क्षेत्र में क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए बेहतर खेल माहौल तैयार करने एवं प्रीमियम लीग प्रतियोगिता आयोजित करने पर जांबाज क्रिकेट क्लब के प्रयासों की सराहना की। आयोजन समिति की ओर से शानू खान, हरीश सोरी, राजेन्द्र साहू, उमेश साहू, प्रिंस राजपूत, सतीश साहू, विनोद साहू, पवन गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। टीम कप्तान आशीष सोरी, भावेश, अज्जू खान एवं श्रीकांत सूर्यवंशी को मुख्य अतिथि द्वारा शानदार खेल भावना एवं अनुशासन के लिए पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट आयोजन में कोच कौशल वर्मा, शानू खान, प्रिंस राजपूत, हरीश सोरी, सतीश साहू का विशेष योगदान रहा।

इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि संतोष निर्मलकर द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया। समापन समारोह में रविन्द्र रामटेके, हाजी कय्युम खान सहित क्षेत्र के खेलप्रेमियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा उपस्थित होकर आयोजन समिति एवं खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया गया।


अन्य पोस्ट