खेल

बरकई में 10 दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा शुरु
11-Jan-2021 2:40 PM
 बरकई में 10 दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा शुरु

छत्तीसगढ़ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 जनवरी। न्यू स्टार क्रिकेट क्लब बरकई में 10 जनवरी को 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। जिसका प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव रवि घोष ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 30 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए व ट्रॉफी रखा गया हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्यरूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव रवि घोष, जिला पंचायत सदस्य शिवलाल लाल मंडावी, गुरमीत सिंह, घूड़उ राम पांडे, चमराराम बघेल, श्यामलाल पांडे, बलिराम मरकाम, हरवंश पांडे, जीवन पांडे, पितांबर पांडे व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। वहीं 10 जनवरी का उद्घाटन मैच मोहलई और कोटवेल के मध्य हुआ, जिसमें कोटवेल विजय रहा।


अन्य पोस्ट