खेल

मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव 3 फरवरी को गुरुग्राम में
08-Jan-2021 8:11 PM
मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव 3 फरवरी को गुरुग्राम में

नई दिल्ली, 8 जनवरी | भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनाव तीन फरवरी को गुरुग्राम में होंगे। महासंघ ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।


बीएफआई ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उसके चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।

बीएफआई ने बयान में कहा, "पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने बीएफआई को निर्देश दिया था कि वह आठ जनवरी 2021 से पहले चुनावों का कार्यक्रम अदालत में जमा कराए। बीएफआई ने एक प्रस्तावित चुनावों की तारीख के साथ अदालत में एक एफिडेविट दाखिल किया है।"

बीएफआई ने कहा, "बीएफआई के निदेशक-प्रशासन द्वारा जो कार्यक्रम दाखिल किया गया, उसे अदालत ने मान लिया है और चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 3 फरवरी, 2021 को होंगे। सभी पक्षों ने कार्यक्रम स्वीकार कर लिया है।"

पहले यह चुनाव 18 दिसंबर को होने थे, लेकिन कोविड-19 के कारण इन्हें स्थागित कर दिया गया। इसके बाद आपातकालीन आम बैठक में अधिकारियों के कार्यकाल को तीन महीने का विस्तार दे दिया गया।

उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ ने ईजीएम को चुनौती देते हुए याचिका दायर की और बीएफआई चुनाव का मुद्दा फिर दिसंबर में दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचा। अदालत ने बैठक पर स्टे लगाने से मना कर दिया लेकिन उसने बीएफआई से 15 जनवरी तक अपने चुनाव कराने का प्लान दाखिल किया। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट