खेल

विमेंस टी20 : टेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को दिया 119 रनों का लक्ष्य
09-Nov-2020 9:25 PM
विमेंस टी20 : टेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को दिया 119 रनों का लक्ष्य

शारजाह, 9 नवंबर | टेलब्लेजर्स ने सोमवार को यहां शारजाह क्रिकेट मैदान पर जारी वुमेंस टी20 चैलेंज 2020 के फाइनल मुकाबसे में सुपरनोवाज को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टेलब्लेजर्स ने कप्तान स्मृति मंधाना के शानदार 68 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 118 रन बनाए। टेलब्लेजर्स ने अंतिम ओवर में ही चार विकेट गंवा दिए। इनमें से तीन विकेट राधा यादव की झोली में गए।

मंधाना ने 49 गेंदों का सामना कर पांच चौके और तीन छक्के लगाए जबकि उनके अलावा दिएंद्रा डॉटिन ने 20 रनों का योगदान दिया।

सुपरनोवाज की ओर से राधा यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए।

दोनों टीमें इससे पहले, शनिवार को एक-दूसरे से भिड़ी थीं, जहां सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।(आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट