खेल
लंबे बालों वाले अंपायर पश्चिमी पाठक ने बटोरी सुर्खियां
19-Oct-2020 5:04 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अबू धाबी, 19 अक्टूबर । आईपीएल-13 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को खेले गए मैच में लंबे बालों वाले अंपायर पश्चिमी पाठक सुर्खियों में आ गए हैं।
सोशल मीडिया पर पाठक के कंधों तक बालों की जमकर चर्चा हो रही है। इसके अलावा अंपायरिंग करते हुए गेंदबाजी छोर पर उनके खड़े होने के तरीकी की भी। लंबे बालों वाले पाठक को गेंदबाजी छोर पर झुक कर खड़े हुए देखा जा सकता है।
कोई उन्हें महेंद्र सिंह धोनी कह रहा है तो कोई उन्हें कुछ और संज्ञा दे रहा है।
एक यूजर ने ट्वीट किया, पश्चिम पाठक, जिन्होंने हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में अंपायरिंग की वो धोनी से प्रेरित लगते हैं। एक और यूजर ने ट्वीट किया, पश्चिम पाठक रॉकस्टार हैं। एक यूजर ने लिखा, पश्चिम पाठक को देखकर ऐसा लगता है कि उनका असली काम रॉकस्टार का है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे