खेल
हम लगातार विकेट खोते रहे : स्मिथ
15-Oct-2020 9:05 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुबई, 15 अक्टूबर | दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल-3 में मिली एक और हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि टीम लगातार विकेट खोती रही और इसलिए टीम को हार मिली। दिल्ली ने राजस्थान को 162 रनों का लक्ष्य दिया था और एक समय तक मैच में बने रहने के बाद भी आखिरी के ओवरों में लगातार विकेट खोने के कारण राजस्थान मैच हार गई।
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "निराशाजनक हार। विकेट थोड़ी धीमी हो गई थी, लेकिन जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी। इशके बाद संजू सैमसन और स्टोक्स ने अच्छी साझेदारी की। लेकिन हम कई सारे विकेट लगातार खो बैठे। धीमी विकेट पर अंत में रन बनाना मुश्किल होता है।"
उन्होंने कहा, "हमें इसे अंत तक ले जाना था और एक सैट बल्लेबाज चाहिए था, लेकिन हमारे विकेट लगतार गिरते रहे औ हम रन नहीं बना सके।"(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे