खेल
एनिमेटेड अवतार में धूम मचाएगा ‘सिबा’
14-Oct-2020 6:06 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 14 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘सिंबा’ अब एनीमेशन में नजर आयेगी। ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह और सारा अली खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म ‘सिंबा’ अब एनीमेशन में बन कर तैयार है। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने एनिमेटेड स्पिन-ऑफ शो ‘स्मैश्ंिाग सिंबा’ के टीजर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। यह शो इस साल दीवाली पर एक किड्स चैनल पर रिलीज होगा। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट््िवटर हैंडल पर लिखा, ‘स्मैसिंग सिम्बा दहाड़ रहा है, माइंड इज ब्लोइंग! इस तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी बनने के इच्छुक किशोर के कारनामों में शामिल हों।’ (वार्ता)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे