खेल

कोहली ने बांधे डिविलियर्स की तारीफों के पुल
13-Oct-2020 6:03 PM
कोहली ने बांधे डिविलियर्स की तारीफों के पुल

टीम में कुछ सुधार की जरूरत-कार्तिक

शारजाह, 13 अक्टूबर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपने साथी अब्राहम डिविलियर्स की जमकर तारीफ की है और इसकी वजह है दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा सोमवार को खेली गई नाबाद 73 रनों की पारी जिसके दम पर बेंगलोर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 194 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। कोहली ने मैच के बाद कहा कि टीम 160-165 रनों के स्कोर की तरफ देख रही थी लेकिन डिविलियर्स की पारी ने उन्हें और मजबूत स्कोर दिया।

कोहली इस मैच में संघर्ष कर रहे थे लेकिन डिविलियर्स ने लगातार तेजी से रन बनाए। दोनों ने 100 रनों की साझेदारी की। मैच के बाद कोहली ने कहा, चर्चा 165 रनों के आसपास पहुंचने की थी, लेकिन हम 195 तक पहुंचे, आप जानते हैं किस वजह से। वह शानदार पारी थी। मैंने सोचा था कि मैं कुछ गेंद खेल कर मारना शुरू करूंगा लेकिन वो आए और तीसरी गेंद से ही मारने लगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। यह सिर्फ डिविलियर्स कर सकते हैं। उन्हीं का पारी के दम पर हम 195 का लक्ष्य रख सके। मैं खुश हूं कि हम साझेदारी कर सके और मेरी जगह उन्हें खेलता देखने की सबसे अच्छी जगह थी।

टीम की जीत को लेकर कोहली ने कहा, एक मजबूत टीम के सामने यह शानदार जीत है। एक व्यस्त सप्ताह में जाने से पहले यह काफी अहम थी। क्रिस मौरिस के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हो गई है। हम टोटल से बेहद खुश थे।

डिविलियर्स दोनों टीमों में अंतर रहे : कार्तिक

82 रनों से मात खाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच में अंतर नाबाद 73 रनों की पारी खेलने वाले अब्राहम डिविलियर्स रहे। मैच के बाद कार्तिक ने कहा, डिविलियर्स विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। उन्हें रोकना काफी मुश्किल है। वह दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करने वाले खिलाड़ी रहे। हमने काफी कोशिश की। एक ही गेंद उन्हें रोक सकती थी वो थी सटीक इनस्विंग यॉर्कर, बाकी सब गेंदें बाहर जा रही थीं।कार्तिक ने कहा कि उनकी टीम को कुछ सुधार करने की जरूरत है।

कप्तान ने कहा, हमें बैठकर बात करनी होगी। कुछ चीजें जो हमें सुधारनी हैं। अगर हम उन्हें 175 तक भी रोक लेते तो अच्छा होता। हमें बल्लेबाजी में अच्छा करना होगा। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हर कप्तान का अपना दिन होता है, जब चीजें अच्छी नहीं जातीं। लेकिन काफी सारे अच्छे दिन भी हैं। मैं उन्हें याद कर सकता हूं। मैं उनके साथ बना रहूंगा।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट