खेल
हेमिल्टन ने फॉर्मूला-1 में शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की
12-Oct-2020 9:05 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नरबर्ग (जर्मनी), 12 अक्टूबर | मर्सिडीज के चालक लुइस हेमिल्टन ने रविवार को यहां आइफेल ग्रां प्री जीतकर फॉर्मूला-1 में सर्वाधिक रेस जीतने के जर्मनी के महान चालक माइकल शूमाकर के 91 रेस के रिकार्ड की बराबरी कर ली। हेमिल्टन रेस में दूसरे स्थान पर रहने वाले रेड बुल के मैक्स वरस्टापेन से 4.5 सेकेंड आगे रहे। हेमिल्टन के टीम साथी मर्सिडीज के वालटेरी बोटास इंजन में खराबी के कारण 19 लैप के बाद रिटायर्ड हो गए।
बोटास ने पोल पोजिशन से रेस की शुरुआत की और 13वें लैप में वह आगे निकल गए। हेमिल्टन ने शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर के सामने यह जीत अपने नाम की।
इस बीच, रेनॉ के डेनियल रिकाडरे ने तीसरा स्थान हासिल किया, जोकि 2018 मोनाको ग्रां प्री के बाद उनका यह पहला पोडियम है। रेनॉ का भी 2016 के बाद से यह पहला पोडियम है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे