खेल

हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली-स्मिथ
07-Oct-2020 4:41 PM
हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली-स्मिथ

अबू धाबी, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईपीएल-13 में मंगलवार को एक और हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम को मुंबई इंडियंस द्वारा रखे गए 194 रनों के लक्ष्य के सामने अच्छी शुरुआत नहीं मिली। राजस्थान 18.1 ओवरों में 137 रनों पर सिमट कर 57 रनों से हार गई।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, शुरुआत में जल्दी विकेट गंवाने से हमें घाटा हुआ। पिछले तीन मैचों में हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली। शुरुआत में बटलर और आखिरी में जोफ्रा आर्चर के अलावा हमें काफी काम करना है।

स्मिथ ने बेन स्टोक्स को लेकर कहा, वह 10 अक्टूबर तक नहीं होंगे। यह ज्यादा दूर नहीं है। वो आएं उससे पहले हमें उम्मीद है कि हम कुछ मैच जीतें और लय हासिल कर लें। मुझे नहीं लगता कि हमें घबराने की जरूरत है। यह सिर्फ अपनी रणनीति को लागू करने की बात है।

धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने एक बयान में बताया है, चूंकि यह टीम का इस सीजन में आईपीएल के नियमों के मुताबिक धीमी ओवर गति का पहला अपराध है इसलिए स्मिथ पर 12 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया गया है। स्मिथ से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर भी धीमी ओवर गति को लेकर जुमार्ना लगाया गया था।

टॉप ऑर्डर के असफल की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे-बटलर

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी आईपीएल के 13वें सीजन में कमाल नहीं दिखा पा रही है। बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से राजस्थान रॉयल्स को पिछले तीन मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने भी स्वीकार किया कि टॉप ऑर्डर के असफल होने की वजह से टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही। रॉयल्स को पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स से 57 रन से हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को खेले गये इस मैच में केवल बटलर ने 70 रन की पारी खेली। बटलर ने कहा, पिछले तीन मैचों में शीर्ष क्रम के हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। हमने कुछ अवसरों पर पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिये और टी20 क्रिकेट में इस तरह की स्थिति में आप अधिक मैच नहीं जीत सकते हैं।


अन्य पोस्ट