खेल

लाइन जज को लेकर बोले जोकोविच, काफी अजीब पूर्वानुभव
07-Oct-2020 9:07 AM
लाइन जज को लेकर बोले जोकोविच, काफी अजीब पूर्वानुभव

पेरिस, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| विश्व के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा कि जब फ्रेंच ओपन में रूस के कारेन खाचानोव के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने लाइन जज को गलती से गेंद मारी तो उन्हें एक अजीब पूर्वानुभव हुआ। जोकोविच ने हालांकि इस मैच में 6-4, 6-3, 6-3 से जीत हासिल की थी।

मैच के बाद जोकोविचने कहा, "यह काफी अजीब पूर्वानुभव था। मैं लाइनपर्सन को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा था। मैंने उन्हें देखा कि क्या वो ठीक हैं, क्योंकि गेंद जहां लगी थी वहां उनके लाल निशान सा हो गया था।"

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वो अच्छे होंगे। वो काफी मजबूत और बहादुर हैं। लेकिन वो हिट काफी करीब से लगी थी।"

अमेरिका ओपन में जोकोविच ने गुस्से में गलती से महिला लाइन जज को गेंद मार दी थी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

जोकोविच ने कहा, "जाहिर सी बात है कि न्यूयार्क में जो हुआ, उसको देखते हुए, लोग इसमें से भी बातें बनाएंगे। यह मेरे साथ हो चुका है और बीते 15 वर्षों में बाकी अन्य खिलाड़ियों के साथ भी।"


अन्य पोस्ट