खेल

आईपीएल-13 : अग्रवाल के पास औरेंज कैप, चहल के पास पहुंची पर्पल कैप
04-Oct-2020 3:32 PM
आईपीएल-13 : अग्रवाल के पास औरेंज कैप, चहल के पास पहुंची पर्पल कैप

शारजाह, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के पास औरेंज कैप बरकरार है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अग्रवाल के टीम साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से पर्पल कैप हथिया ली है। चहल ने अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 रन देकर तीन विकेट लिए थे। चहल अब चार मैचों में आठ विकेट हो गए हैं। चहल के अलावा शमी और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के भी आठ ही विकेट हैं, लेकिन बेहतर औसत और इकॉनोमी के चलते चहल टॉप लिस्ट पर है।

इस बीच, मयंक के चार मैचों 246 रन हो गए हैं। वह अब सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में पहले स्थान पर है। राहुल मुंबई के खिलाफ 17 रन ही बना पाए। उनके कुल 239 रन हैं।

आईपीएल में औरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी जाती है।

टीम अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स चार मैचों में छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। दिल्ली ने अपने पिछले मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराया है।

दिल्ली के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दूसरे, मुंबई इंडियंस तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद चौथे नंबर पर है।
 


अन्य पोस्ट