खेल
फ्रेंच ओपन : क्वितोवा, केनिन, चौथे दौर में, साबालेंका बाहर
04-Oct-2020 1:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पेरिस, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| चेकगणराज्य की महिला टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा ने धीमी शुरुआत के बाद कनाडा की लेयलाह फर्नांडेज को मात दे कर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के एकल वर्ग के चौथे दौर में जगह बना ली है। दो बार की विंबलडन विजेता क्वितोवा ने तीसरे दौर के मैच में 18 साल की फर्नांडेज को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हरा दिया।
अगले दौर में उनका सामना चीन की झांग शुअई से होगा
वहीं आस्ट्रेलियन ओपन की विजेता सोफिया केनिन ने रोमानिया की इरिना बारा को 6-2, 6-0 से हरा दिया।
आठवीं सीड आर्यना साबालेंका को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। टूनिशिया की ओनस जाबेयुर ने उन्हें 7-6 (9-7), 2-6, 6-3 से मात दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे