खेल
लिवरपूल के खिलाड़ी सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव
03-Oct-2020 12:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लिवरपूल, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड के फुटबाल क्लब लिवरपूल के फॉरवर्ड खिलाड़ी सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब ने इस बात की पुष्टि की।
क्लब को सोमवार को आर्सेनल के खिलाफ मिली 3-1 से जीत में गोल करने वाले माने को बीमारी के हल्के-फुल्के लक्षण दिखे हैं, लेकिन वह कुल मिलाकर अच्छा महसूस कर रहे हैं।
लिवरपूल ने एक बयान में कहा, "सादियो माने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और जरूरी गाइडलाइंस के तहत उन्होंने इस समय अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।"
उनसे पहले मिडफील्डर थियागो अल्सांट्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।
क्लब ने बयान में कहा, "थियागो के साथ क्लब जरूरी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। माने भी ने तय समय के लिए अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।"
थियागो आर्सेनल के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे