खेल
फीफा ने पैराग्वे के मार्को ट्रोवाटो पर लगाया आजीवन प्रतिबंध
29-Sep-2020 5:22 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ज्यूरिख, 29 सितंबर (आईएएनएस)। विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा ने पैराग्वे के क्लब ओलम्पिया के अध्यक्ष मार्को ट्रोवाटो पर मैच फिक्सिंग के कारण आजीवन प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंध के अलावा मार्को पर 100,000 स्वीस फ्रैंक का भी जुमार्ना लगाया गया है। फीफा ने एक बयान में यह बात कही।
फीफा की अनुशासन समिति ने 41 साल के मार्को को फुटबाल मैच और टूर्नामेंट में परिणामों को प्रभावित करने का दोषी पाया है। इसके अलावा अनुशासन कार्यवाही में साथ न देने का भी दोषी पाया है। बयान में कहा गया है, मार्को को सजा देने का फैसला 2018 से 2019 के बीच हुए मैचों को देखते हुए लिया गया, जब वह क्लब के अध्यक्ष थे। 2014 तक एसनशिओन क्लब के अध्यक्ष भी रहे। उनके पास प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए 10 दिन का समय है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे