खेल

फ्रेंच ओपन : मरे, कोंटा पहले दौर में बाहर
28-Sep-2020 9:01 AM
फ्रेंच ओपन : मरे, कोंटा पहले दौर में बाहर

पेरिस, 28 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका की उभरती हुई युवा महिला खिलाड़ी कोको गॉफ ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पहले दौर में ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा को हरा दिया। वहीं पुरुष एकल वर्ग में ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे को भी हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल वर्ग के मैच में 16 साल की गॉफ ने कोंटा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी।

अगले दौर मे कोंटा का सामना मार्टिना ट्रेविसान से होगा।

मरे को स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 6-2 से हरा टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।


अन्य पोस्ट