खेल

मध्य के ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी-राशिद
21-Sep-2020 12:40 PM
मध्य के ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी-राशिद

दुबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)| सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि आईपीएल-13 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी टीम को मध्य के ओवरों में संभल कर गेंदबाजी करनी होगी। ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में राशिद ने कहा कि यूएई में जरूरी नहीं है कि बल्लेबाज हमेशा बड़े शॉट्स के लिए जाएं। 

क्रिकबज ने राशिद के हवाले से लिखा है, "हमारे पास मध्य के ओवरों में मनीष पांडे, विजय शंकर और कई और युवा खिलाड़ी हैं। वह लोग गेंद को लंबा मार सकते हैं।" 

उन्होंने कहा, "कई बार बड़े मैदानों पर आपको संभल कर खेलने की जरूरत है। इसलिए यह हमेशा बड़े शॉट्स खेलने की बात नहीं है जैसा हमने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में देखा कि कैसे फाफ डु प्लेसिस मैच को अंत तक ले गए और मैच खत्म किया।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो टीम इस तरह से बल्लेबाजी करेगी वो सफल रहेगी। यूएई में यह काफी मायने रखता है। जब आप मध्य के ओवरों में संभल कर खेलते हैं तो इससे आपको सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। पावर हिटर आखिरी के पांच ओवरों में 50-60 रन बना सकते हैं।" 


अन्य पोस्ट