खेल
कैमनोविच ने करियर का पहला एटीपी खिताब जीता
14-Sep-2020 5:19 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा)। किट्सबुहेल (आस्ट्रिया), 13 सितंबर (एपी) सर्बिया के मिओमीर कैमनोविच ने यूरोप में फरवरी के बाद खेली गयी पहली एटीपी प्रतियोगिता जनराली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रविवार को यहां जर्मनी के यानिक हांफमैन को हराकर खिताब जीता। विश्व में 47वें रैंकिंग के कैमनोविच ने हांफमैन को फाइनल में 6-4, 6-4 से पराजित किया। यह उनके करियर का पहला एटीपी खिताब है। इस टूर्नामेंट में सीमित संख्या में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति भी दी गयी थी। कैमनोविच ने बाद में कहा, ‘‘यह बहुत खास है, मेरा पहला एटीपी खिताब है। यह प्रशंसकों के साथ होने वाला पहला टूर्नामेंट है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे