खेल

यूएस ओपन : साकारी को हरा अंतिम-8 में पहुंचीं सेरेना
08-Sep-2020 2:53 PM
यूएस ओपन : साकारी को हरा अंतिम-8 में पहुंचीं सेरेना

न्यूयार्क, 8 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नार्मेंट अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेरेना ने मारिया साकारी को महिला एकल वर्ग के चौथे दौर के मैच में मात दे अंतिम-8 में जगह बनाई। सेरेना को हालांकि इस मैच को जीतने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन छह बार की अमेरिकी ओपन विजेता ने 6-3, 6-7 (6-8), 6-3 से मैच अपने नाम किया।

बीबीसी ने विलियम्स के हवाले से लिखा है, "मैं लगातार संघर्ष करती रही। वह काफी शानदार खेल रही थीं। वह काफी आक्रामक थीं और मैं जानता था कि मुझे भी यही करना है।"

विलियम्स की कोशिश अपना 24वां ग्रैंड स्लैम हासिल करने की है। इस अभियान में वह क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की स्वेतना पिरोनकोवा से भिडेंगी जो इससे पहले कभी भी अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में नहीं खेली हैं।

पिरोनकोवा ने फ्रांस की एलिजे कोर्नेट को 6-4, 6-7, (5-7), 6-3 से हराया।

वहीं एक अन्य मुकाबले में बेल्जियम की एलिसे मेर्टेंस ने सोफिया केनिन को 6-3, 6-3 से हरा दिया। अगले दौर में वह बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका के सामने उतरेंगी जिन्होंने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 5-7, 6-1, 6-4 से हरा दिया।

पूर्व नंबर-1 एजारेंका चार साल बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।


अन्य पोस्ट