खेल

150 मैचों के बाद भी मेरा और क्रेमनिक का एक समान स्कोर है : आनंद
07-Sep-2020 7:19 PM
150 मैचों के बाद भी मेरा और क्रेमनिक का एक समान स्कोर है : आनंद

नई दिल्ली, 7 सितंबर। पूर्व विश्व विजेता विश्नाथन आनंद और व्लादीमिर क्रेमनिक की प्रतिद्वंदिता शतरंज के इतिहास में सबसे कड़ी प्रतिद्वंदिता के तौर पर जानी जाती है। फिनिश लाइन के दूसरे एपिसोड में आनंद ने क्रेमनिक के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों का स्कोर 150 गेमों के बाद भी समान है।

आनंद ने कहा, "हमने विश्व शतंरज के शीर्ष को लगभग एक समय पर ही छुआ। मैं उनसे दो साल पहले आया था। उस समय मुझे याद नहीं था, लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि हम तीन साल पहले मिल चुके हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं 1989 में उनके खिलाफ खेल चुका था और यह मुझे याद नहीं था, लेकिन मैं फिर उनसे 1992 में मिला और वो साल उनका बड़ा साल था। तकरीबन 20 साल में हमने दूसरा-तीसरा स्थान अदला-बदली किया है।"

उन्होंने कहा, "अंकों के मामले में भी हम काफी करीब हैं। इतने करीब की जब उन्होंने संन्यास लिया तो 150 गेमों के बाद भी हमारे स्कोर लगभग बराबर थे।"(IANS)


अन्य पोस्ट