खेल

अमेरिका ओपन : 2014 के चैंपियन सिलिच को हरा थीम चौथे दौर में
06-Sep-2020 2:58 PM
अमेरिका ओपन : 2014 के चैंपियन सिलिच को हरा थीम चौथे दौर में

वाशिंगटन, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| दूसरी सीड आस्ट्रिया के डोमीनिक थीम ने पूर्व चैंपियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराकर यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। थीम ने 2014 में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाले सिलिच को 6-2 6-2 3-6 6-3 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

थीम ने इस दौरान 18 विनर्स लगाए और केवल चार बार ही गलती की। उन्होंने साथ ही पहले दो सेट में सात मौकों पर चार बार सिलिच की सर्विस ब्रेक की।

आस्ट्रियाई ने खिलाड़ी ने जीत के बाद कहा, " मैं यहां थोड़ा धीमा था, लेकिन मैंने सभी मौकों का फायदा उठाया। मैं गेंद को अच्छी तरह से रिटर्न कर रहा था।"

प्री क्वार्टर फाइनल में अब थीम का सामना 20 साल के कनाडा के युवा खिलाड़ी फेलिक्स एगुर एलियासिमे से होगा।


अन्य पोस्ट