खेल

अमेरिका ओपन : बोपन्ना-शापालोव की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
06-Sep-2020 2:43 PM
अमेरिका ओपन : बोपन्ना-शापालोव की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

वाशिंगटन, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के अनुभवी टेनस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। बोपन्ना-शापालोव की जोड़ी ने पहले सेट हारने के बाद अगले दो सेट में बेहतरीन वापसी करते हुए अंतिम 8 में जगह बनाई।

बोपन्ना और शापोवालोव ने शनिवार को एक घंटे 47 मिनट तक चले प्री क्वार्टर फाइनल में छठी सीड केविन क्रिएट्ज और एंड्रियास मिज की जोड़ी को 4-6, 6-4, 6-3 से मात दी।

क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और शापालोव की जोड़ी का सामना जीन जुलियन रोजर और होरिया टेकाउ की जोड़ी से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में कोलंबिया के मौजूदा चैम्पियन जुआन सेबेस्टियन काबल और रोबर्ट फराह की जोड़ी को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

बोपन्ना ने मैच के बाद कहा, " कुल मिलाकर अच्छा समापन रहा। कल काफी लंबा दिन रहने के बाद मेरे पार्टनर ने शानदार प्रयास किया और बेहतरीन वापसी की। आज की जीत भी अच्छी रही।" 


अन्य पोस्ट