खेल

गुआंगझाऊ फुटबाल डर्बी के लिए चीन में स्टेडियम में लौटेंगे प्रशंसक
04-Sep-2020 8:18 AM
गुआंगझाऊ फुटबाल डर्बी के लिए चीन में स्टेडियम में लौटेंगे प्रशंसक

डालियान, 3 सितंबर (आईएएनएस)| चीन सुपर लीग (सीएसएल) में गुआंगझाऊ डर्बी के लिए शुक्रवार को कम तादाद में दर्शक स्टेडियम में लौटेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष गाओ होंग्बो ने कहा, "कल (शुक्रवार) गुआंगझाऊ एवरग्रांडे और गुआंगझाऊ आर एंड एफ के बीच होने वाले मैच में कुल 1500 प्रशंसक मौजूद रहेंगे।"

नया सीजन 25 जुलाई से शुरू हो रहा है। कुल 16 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और मैच डालियान, सुझाऊ में खेले जाएंगे।

कोविड-19 के कारण आठ राउंड के मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।


अन्य पोस्ट