खेल
दिविज शरण युगल के पहले दौर में बाहर
03-Sep-2020 2:11 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
न्यूयार्क, 3 सितम्बर (वार्ता)। भारत के युगल खिलाड़ी दिविज शरण वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में बुधवार को पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए।
दिविज और उनके जोड़ीदार सर्बिया के निकोला सेबिच को आठवीं सीड जोड़ी हॉलैंड के वेस्ली कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेक्टिच ने एक घंटे 46 मिनट तक चले तीन सेटों के मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया।
युगल मुकाबलों में भारत के रोहन बोपन्ना कनाडा के अपने जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव के साथ पहले राउंड में उतरेंगे और उनका मुकाबला अमेरिकी जोड़ी अर्नेस्ट एस्कोबेडो और नोह रुबिन से होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे