खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 30 अगस्त। ओपन थियेटर दल्लीराजहरा में आयोजित कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में 3500 मैडलिस्ट खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। इस दौरान बालोद जिला के साथ साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के प्रतिभावान खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों, खेलसंघों, खेल पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तपन सूत्रधार मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह, अध्यक्षता शीबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राजहरा, विशेष अतिथि के रूप में संगीता नायर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कमल जीत सिंह मान संयुक्त खदान मजदूर संघ, अभय सिंह इंटक, राजेन्द्र बेहरा एस के एम एस, ज्ञानेंद्र सिंह सीटू, प्रमोद तिवारी एल्डरमेन, ममंता पाण्डेय एल्डरमेन, जगदीश श्रीवास एल्डरमेन, राजू वर्गीस एल्डरमेन, महिंद्रन एल्डरमेन, जी ईश्वर राव एल्डरमेन, हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद मेराज एवं दल्ली राजहरा के कांग्रेस वार्ड पार्षद उपस्थित थे। कार्यक्रम बालोद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विलियम भावरा एवं उनके कमेटी सदस्यों द्वारा कोविड 19 को मध्यनजर रखते हुए पूरे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस सफल कार्यक्रम से जिले और राज्य के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को एक नई बुलंदियों को छूने और आगे निरंतर बढऩे की प्रेरणा अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा दी गई।