खेल

पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बाहर हुए रैना
29-Aug-2020 2:46 PM
पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बाहर हुए रैना

नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना लीग के आगामी 13वें सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को बताया कि रैना निजी कारणों से वापस भारत लौट आए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने टीम की आधिकारिक ट्विटर पर कहा, "सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और अब वह आईपीएल के पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय रैना और उनके परिवार का पूरा समर्थन करता है।"

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं।

सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा था कि टीम के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम क्वारंटीन में चली गई है।

सूत्रों ने कहा था, "कुल 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और पूरी टीम को क्वारंटीन में जाने को कहा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वे चेन्नई में कैम्प में संक्रमित हुए थे। अन्य टीमों ने भी बीसीसीआई से यूएई में क्रिकेटरों के लिए सुरक्षा को लेकर बयान जारी करने का अनुरोध किया है।"

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और वह छह दिन तक क्वारंटाइन में थी।

रैना ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक 193 मैचों में 5000 से अधिक रन बनाए हैं।


अन्य पोस्ट