खेल

पत्नी और मां की हत्या के आरोप में पूर्व भारतीय गोला फेंक एथलीट गिरफ्तार
26-Aug-2020 7:43 PM
पत्नी और मां की हत्या के आरोप में पूर्व भारतीय गोला फेंक एथलीट गिरफ्तार

PHOTO CREDIT-PETE BANNAN - MEDIANEWS GROUP


न्यूयॉर्क, 26 अगस्त। पूर्व गोला फेंक खिलाड़ी और एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता इकबाल सिंह ने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि उन्होंने अमेरिका के पेसिंलवेनिया में अपनी पत्नी और मां की हत्या की है। अमेरिका में स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंह ने पुलिस को खुद फोन करके बताया कि उन्होंने अपनी मां और पत्नी की हत्या कर दी है।

एनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इकबाल ने रविवार सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर डेलवेयर काउंटी 911 सेंटर को फोन करके अपना जूर्म कबूल किया कि उन्होंने ही अपनी पत्नी और मां की हत्या की है।

पुलिस जब न्यूटाउन टाउनशिप में इकबाल के आवास पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि वह खून से लथपथ है और उसने खुद को भी चोट पहुंचायी है। घर के अंदर दो महिलाओं के शव पड़े थे।

सिंह गोला फेंक के एथलीट थे और उन्होंने 1983 में कुवैत में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। यह उनके खेल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। इसके बाद वह अमेरिका जाकर बस गए थे। वह टैक्सी कैब ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे।(IANS)


अन्य पोस्ट