खेल
.jpg)
नई दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा)। जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में अजहर अली को आउट करके 600 विकेट का जादुई आंकड़ा छुआ। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली स्लिप में उनका कैच जैसे ही लपका, सभी खिलाडिय़ों ने एंडरसन को घेर लिया और उन्हें बधाई दी। एंडरसन के 600 विकेट लेने पर ट्विटर जगत ने बधाई दी। भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने भी एंडरसन के कमाल की तारीफ की, ट्वीट में युवी ने जेम्स एंडरसन के लिए जो बातें लिखी है उसने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है। युवराज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने लाइफ में एक तेज गेंदबाज को 600 विकेट लेते हुए देख पाउंगा, उन्होंने अपनी गेंदबाजी में गुणवत्ता है के साथ गेंदबाजी की है, स्लो विकेट हो या फिर तेज विकेट और विकेट में बाउंस न हो, उनके लिए पिच कैसा भी बर्ताव कर रहा हो, सर एंडरसन, आप महान हो। इसके अलावा युवी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 400 विकेट टेस्ट में चटकाने का टारगेट दिया है। युवराज का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।