खेल

धोनी ने तारीफ और शुभकामनाओं के लिए पीएम को कहा शुक्रिया
20-Aug-2020 6:25 PM
धोनी ने तारीफ और शुभकामनाओं के लिए पीएम को कहा शुक्रिया

नई दिल्ली 20 अगस्त । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। इस मौके पर कई जानी-मानी हस्तियों ने उनके करियर की तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्र लिखकर धोनी की सराहना की। धोनी ने ट्विटर पर पीएम मोदी का इसके लिए शुक्रिया अदा किया है।

धोनी ने ट्वीट किया, एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है। वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें। शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए।

मोदी ने धोनी के नाम इस चि_ी में लिखा कि आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं।

मोदी ने धोनी को लिखा, 15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था। 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं। (navbharattimes.indiatimes.com)

 


अन्य पोस्ट