खेल
रोनाल्डो के दो गोल के बावजूद यूवेंटस चैम्पियंस लीग से बाहर
09-Aug-2020 6:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तूरिन, 9 अगस्त (भाषा)। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से यूवेंटस की टीम शुक्रवार को दूसरे चरण के मैच में लियोन पर 2-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही।
लेकिन इसके बावजूद वह चैम्पियंस लीग से बाहर हो गई। लियोन और यूवेंटस का कुल स्कोर (दोनों चरण के मैचों का नतीजा) 2-2 रहा और लियोन की टीम ‘अवे गोल’ की मदद से क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रही।
लियोन का सामना अब एलिमिनेशन क्वॉर्टरफाइनल में लिस्बन में मैनचेस्टर सिटी से होगा, जिसने रियल मैड्रिड को 2-1 से हराकर 4-2 के कुल स्कोर से अगले दौर में प्रवेश किया था। रोनाल्डो ने 43वें (पेनल्टी) और 60वें मिनट में गोल किया। लेकिन लियोन के कप्तान मेम्फिस डिपे के 12वें मिनट में पेनल्टी से किए गए गोल ने लियोन को क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे