खेल

रहाणे को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार
02-Aug-2020 6:11 PM
रहाणे को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार

नई दिल्ली, 2 अगस्त। भारत के टेस्ट उपकप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार अजिंक्य रहाणे ने माना कि मौजूदा हालात में स्वास्थ्य और सुरक्षा अहम है। उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए संयुक्त अरब अमीरात में खिलाडिय़ों के परिवार के सदस्यों को अनुमति देने से पहले सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विचार करना महत्वपूर्ण है।
अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह अपने परिवार को सामान्य स्थिति में ही आईपीएल-2020 के लिए यूएई ले जाना पसंद करेंगे। अब उन्हें कोविड-19 के कारण अपनी सुरक्षा और खिलाडिय़ों की सुरक्षा के बारे में सोचना होगा।

कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। और अब ञ्ज20 विश्व कप और एशिया कप स्थगित होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सितंबर-नवंबर के दौरान आईपीएल कराने की तैयारी में है।

रहाणे ने कहा, एक व्यक्ति के रूप में आप कोविड-19 स्थिति को एक तरफ रख दें तो आप चाहते हैं कि आपका परिवार आपके साथ यात्रा करे। लेकिन मौजूदा हालात में सुरक्षा महत्वपूर्ण है। पत्नी, परिवार और बेटी की सुरक्षा..जाहिर है आपके साथियों की सुरक्षा वास्तव में महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, अभी मुझे लगता है कि पहले स्वास्थ्य और फिर क्रिकेट महत्वपूर्ण है। लॉकडाउन के दौरान परिवार के साथ 4-5 महीने अच्छे रहे। बीसीसीआई  ने टूर्नामेंट के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की है। पता चला है कि बीसीसीआई आईपीएल के लिए परिवारों को ले जाने के संबंध में फैसला फ्रेंचाइजी पर छोड़ देगा।  (आजतक)


अन्य पोस्ट