खेल

बिन कप्तानी भी था सनराइजर्स का लीडर-वॉर्नर
30-Jul-2020 4:39 PM
बिन कप्तानी भी था सनराइजर्स का लीडर-वॉर्नर

नई दिल्ली। आईपीएल का शेड्यूल तय होने के बाद ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेविड वॉर्नर  लंबे समय बाद कप्तानी के रोल में फिर से दिखाई देंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में एक बार फिर डेविड वॉर्नर को कप्तानी दी  है। वॉर्नर पर बॉल टेपिरिंग के आरोपों के बाद एक साल का बैन लगाया था। इसके बाद वॉर्नर ने आईपीएल में वापसी तो की लेकिन उन्हें कप्तानी से दूर रखा गया। उनकी गैरमौजूदगी में पहले भुवनेश्वर कुमार और फिर केन विलियमसन ने टीम की कप्तानी की। कीवी कप्तान विलियमसन पीछले दो सीजन से टीम के कप्तान हैं और अब यह जिम्मेदारी दोबारा वॉर्नर को दी जा रही है। हालांकि वॉर्नर का मानना है कि टीम का लीडर होने के लिए उन्हें कप्तान होने की जरूरत नहीं है।

वॉर्नर ने कहा, मैं सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनना गर्व की बात मानता हूं। इस टीम में मेरा खिलाडिय़ों, स्टाफ और मालिकों के साथ खास रिश्ता है। मैंने उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी मुझे देने के लिए धन्यवाद दिया है। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि टीम को खिताब जिता सकूं। केन और भुवनेश्वर ने मेरी गैर मौजूदगी में शानदार तरीके से टीम की जिम्मेदारी संभाली थी। वॉर्नर का मानना है कि कप्तान न रहते हुए भी वह टीम के लीडर थे। ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाजी ने कहा,  मैं खुद को पिछले सीजन में भी एक लीडर के तौर पर ही देखता था। टीम का लीडर होने के लिए आपको कप्तान कहलाने की जरूरत नहीं है। मेरे लिए कप्तान बनना अलग नहीं है यह वैसा ही होगा जैसे पिछले सीजन में था।


अन्य पोस्ट