खेल
शंतरज : लीजेंड्स टूर्नामेंट में आनंद को मिली पहली जीत
28-Jul-2020 1:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद का लीजेंड्स टूर्नामेंट में हार का सिलसिला आखिरकार टूट गया। उन्होंने इजरायल के बोरिस गेलफेंड को मात दी। लगातार छह हार झेलने के बाद आनंद ने सातवें मैच में गेलफेंड को 2.5-0.5 से हरा दिया। आनंद ने पहले राउंड में 45 चालों में जीत हासिल की और दूसरे राउंड में 49 चालों में जीत हासिल की। तीसरा गेम ड्रॉ रहा।
वहीं मैग्नस कार्लसन ने अपना जीत का क्रम जारी रखा है और लगातार अपनी सातवीं जीत हासिल की है। उन्होंने रूस के पीटर स्वीलडर को 2.5-1.5 से मात दी।।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे