खेल
लीजेंड्दस टूर्नामेंट में आनंद की हार का सिलसिला बरकरार
27-Jul-2020 1:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के महान शतरंज खिलाड़ी का लीजेंड्स टूर्नामेंट में हार का सिलसिला बदस्तूर बरकरार है। उन्हें टूर्नामेंट की लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें रूस के इयान नेपोमनियाच्ट्टची ने 3-2 से हरा दिया। आनंद ने मैच की शुरुआत पहले गेम में 53 बाजी के ड्रॉ के साथ की। दूसरे मैच में हालांकि इयान ने 34 चालों में ही आनंद को मात दे दी। तीसरा गेम 48 चालोंके बाद ड्रॉ रहा।
चौथे गेम में आनंद ने 42 चालों में जीत हासिल की और मैच को अमेर्गेडोरन टाई ब्रेकर में ले गए जहां इयान ने 41 चालों में बाजी जीत मैच अपने नाम किया।
इस टूनार्मेंट में आनंद को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे