खेल

गांगुली-नासिर के बीच मजेदार ट्विटर जंग
20-Jun-2020 4:28 PM
गांगुली-नासिर के बीच मजेदार ट्विटर जंग

नई दिल्ली, 20 जून । पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन की दोस्ती रिटायरमेंट के बाद और ज्यादा गहरी हो गई है। रिटायरमेंट से पहले ये दोनों ही खिलाड़ी खेल के मैदान पर कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते रहते हैं। नासिर हुसैन का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत को क्रिकेट की दुनिया पावरहाउस बनाने में अहम भूमिका निभाई है। भारतीय क्रिकेट में क्रांति गांगुली लाए हैं। नासिर हुसैन की इस तारीफ के बाद दोनों पूर्व खिलाडिय़ों के बीच सोशल मीडिया पर मजेदार बैंटर चल रहा है। 

सौरव गांगुली ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक कोलाज शेयर किया। ये कोलाज उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू के 24 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट करते हुए किया। गांगुली ने 20 जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू पर शतक जड़कर गांगुली ने इसे और भी खास बना दिया था। गांगुली ने उस मैच की पहली पारी में 131 रन बनाए थे। इसी के साथ वह अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बने थे। गांगुली ने हालांकि अपना अंतरार्ष्ट्रीय पदार्पण 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच से किया था। वह इस मैच में सिर्फ तीन रन ही बना सके थे और अगले चार साल तक बाहर रहे थे। 

गांगुली ने इस कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, जिंदगी के बेस्ट पल।  इस ट्वीट पर जवाब देते हुए नासिर हुसैन ने लिखा, उस हफ्ते की बॉलिंग की कोई तस्वीर नहीं। गांगुली के इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए मोहम्मद कैफ ने भी बस ड्राइवर के किस्से वाला ट्वीट कर नासिर को ट्रोल किया।(लाइव हिन्दुस्तान) 


अन्य पोस्ट