खेल

अंडर-19 बालिका क्रिकेट में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर लौटीं खुशी, स्वागत
18-Jan-2026 6:30 PM
अंडर-19 बालिका क्रिकेट में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर लौटीं खुशी, स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 18 जनवरी। नगर निगम रिसाली अंतर्गत ग्राम डुंडेरा निवासी खुशी क्षत्रीय का चयन अंडर-19 बालिका वर्ग क्रिकेट के लिए छत्तीसगढ़ टीम में हुआ था। उन्होंने मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आयोजित राष्ट्रीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।

प्रतियोगिता से लौटने के बाद ग्राम डुंडेरा में उनके आगमन पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मोरध्वज वर्मा एवं विधायक प्रतिनिधि गोविंद राम साहू उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने शनि देव मंदिर के पास उनका स्वागत किया और ग्राम भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम में खुशी क्षत्रीय के विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने उनके चयन और राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने पर बधाई दी।

सांसद प्रतिनिधि मोरध्वज वर्मा ने इस अवसर पर खुशी क्षत्रीय को 11,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


अन्य पोस्ट