खेल
अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक मुक़ाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 239 रन का टारगेट दिया है.
भारतीय टीम 48.4 ओवर में ऑलआउट हो गई और 238 रन बना पाई. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 49 ओवर में 239 रन बनाने होंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सबसे अधिक रन वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने बनाए.
अभिज्ञान कुंडू ने 80 रनों की और वैभव सूर्यवंशी ने 72 रनों की पारी खेली.
वहीं, बांग्लादेश की ओर से अल फ़हद ने पांच विकेट लिए.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने पहले मुक़ाबले में अमेरिका को 6 विकेट (डीएलएस मैथड) से हराया था.
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों का असर दोनों देशों के बीच हो रहे मैच में भी दिखा. मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया.
बारिश के कारण मैच देरी से शुरू होने के बाद भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के उप कप्तान ज़वाद अबरार टॉस के लिए आए थे, लेकिन सिक्का उछालने से पहले या बाद में उन्होंने हाथ नहीं मिलाया. (bbc.com/hindi)


