खेल
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज़ का आग़ाज़ रविवार, 11 जनवरी को होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तैयारियों को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
पहला वनडे मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी एक वीडियो में शुभमन गिल स्टेडियम की तारीफ़ करते दिख रहे हैं.
वह कहते हैं, "मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं. वनडे कप्तान के तौर पर यह भारत में मेरी पहली सिरीज़ है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं और चुनौतियों के लिए तैयार हूं."
शुभमन गिल ने टीम के अन्य सदस्यों की तैयारियों को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि सभी तैयार होकर आए हैं. सभी ने घरेलू क्रिकेट खेला है, तो अच्छे टच में हैं और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेलने के लिए एक्साइटेड हैं."
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी, दूसरा 14 जनवरी और तीसरा 18 जनवरी को खेला जाएगा.
इसके बाद दोनों देशों के बीच पाँच मैचों की टी20 सिरीज़ भी खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी को नागपुर से होगी. (bbc.com/hindi)


