खेल

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2026 के ड्रॉ का एलान, कौन सी टीमें किस ग्रुप में होंगी
06-Dec-2025 8:58 AM
फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2026 के ड्रॉ का एलान, कौन सी टीमें किस ग्रुप में होंगी

अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेज़बानी में अगले साल होने वाले फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2026 के लिए ग्रुप स्टेज के ड्रॉ की घोषणा कर दी गई है.

इस बार पहली बार टूर्नामेंट में 48 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 12 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.

माना जा रहा है कि सबसे बड़ी टक्कर ग्रुप आई में देखने को मिलेगी. इसमें फ्रांस को नॉर्वे के साथ रखा गया है. इस ग्रुप में सेनेगल भी शामिल है.

वहीं पिछले बार की विजेता टीम अर्जेंटीना को ग्रुप जे में रखा गया है, जबकि ब्राज़ील को ग्रुप सी में स्कॉटलैंड और मोरक्को जैसी टीमों का सामना करना होगा. वहीं, मेज़बान अमेरिका को ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया और पराग्वे जैसे प्रतिद्वंद्वी मिले हैं.

कौन किस ग्रुप में शामिल?

ग्रुप ए: मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, प्लेऑफ़ डी का विजेता
ग्रुप बी: कनाडा, प्लेऑफ़ ए का विजेता, क़तर, स्विट्ज़रलैंड
ग्रुप सी: ब्राज़ील, मोरक्को, हैती, स्कॉटलैंड
ग्रुप डी: अमेरिका, पैराग्वे, ऑस्ट्रेलिया, प्लेऑफ़ सी का विजेता
ग्रुप ई: जर्मनी, कुराकाओ, आइवरी कोस्ट, इक्वाडोर
ग्रुप एफ़: नीदरलैंड, जापान, प्लेऑफ़ बी का विजेता, ट्यूनीशिया
ग्रुप जी: बेल्जियम, मिस्र, ईरान, न्यूज़ीलैंड
ग्रुप एच: स्पेन, केप वर्दे, सऊदी अरब, उरुग्वे
ग्रुप आई: फ्रांस, सेनेगल, प्लेऑफ़ 2 का विजेता, नॉर्वे
ग्रुप जे: अर्जेंटीना, अल्जीरिया, ऑस्ट्रिया, जॉर्डन
ग्रुप के: पुर्तगाल, प्लेऑफ़ 1 का विजेता, कोलंबिया, उज़्बेकिस्तान
ग्रुप एल: इंग्लैंड, क्रोएशिया, घाना, पनामा

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट