खेल
भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान से अब सिर्फ़ 32 रेटिंग अंक दूर हैं.
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ रांची में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन की शानदार पारी खेली थी. इसी प्रदर्शन की वजह से आईसीसी की ताज़ा वनडे बल्लेबाज़ रैंकिंग में कोहली एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
आईसीसी की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़, कोहली के अब 751 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं. वह अपने ही साथी रोहित शर्मा से सिर्फ़ 32 अंक पीछे हैं.
फिलहाल वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं.
कोहली लंबे समय तक पिछले दशक के अंत में नंबर-1 बल्लेबाज़ रहे थे. लेकिन अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के बाबर आज़म ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था. तब से वह शीर्ष स्थान पर नहीं लौट पाए हैं.
वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में कौन कितने नंबर पर है?
खिलाड़ी अंक
रोहित शर्मा 783
डेरिल मिशेल 766
इब्राहिम ज़ादरान 764
विराट कोहली 751
शुभमन गिल 738
वहीं टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के जो रूट और टी20 में भारत के अभिषेक शर्मा पहले स्थान पर हैं. (bbc.com/hindi)


