खेल

वीमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अभी तक दीप्ति शर्मा के लिए सबसे बड़ी बोली
28-Nov-2025 9:01 AM
वीमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अभी तक दीप्ति शर्मा के लिए सबसे बड़ी बोली

गुरुवार को दिल्ली में महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन हो रहा है.

ऑक्शन में अब तक सबसे महंगी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा रही हैं.

उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्स ने वापस खरीद लिया है. इसके लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल किया गया.

राइट टू मैच ऑप्शन के तहत किसी खिलाड़ी पर लगी सबसे ऊंची बोली की बराबरी करके फ्रेंचाइज़ी अपनी पूर्व खिलाड़ी को फिर से टीम में शामिल कर सकती है.

इसके बाद सबसे महंगे बोली जिन खिलाड़ियों पर लगी उनमें अमेलिया केर और सोफ़ी डेवीन हैं जिनके लिए तीन करोड़ और दो करोड़ तक की राशि दी गई.

वीमेन प्रीमियर लीग के लिए कुल 73 जगहों के लिए कुल 277 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. इनमें 50 जगहों के लिए 194 भारतीय प्लेयर हैं और 23 जगहों के लिए विदेशी प्लेयर हैं.

वीमेन प्रीमियर लीग में पांच टीमें खेलती हैं. ये हैं दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट